= सुयालबाडी़ के समीप गुलदार ने मार गिराया आवारा गोवंशीय पशु
= ग्रामीणों ने उठाई पिंजरा लगाए जाने की मांग
(((अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))
गांव में गुलदार की धमक तेज हो गई है। सुयालबाडी़ क्षेत्र में गुलदार ने आवारा गोवंशीपशु को मार डाला। ग्रामीणों ने गांव में पिंजरा लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
लगातार बढ़ती गुलदार की घुसपैठ से ग्रामीण दहशतजदा है। बीती रात गुलदार ने सुयालबाडी़ क्षेत्र के समीप आवारा गोवंशीय पशु को मार गिराया। गुलजार की दहशत से लोगों में खौफ है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार दिनदहाड़े ही गुलदार आबादी के समीप देखा जा रहा है। खेतों में जाना मुश्किल हो चुका है। बच्चों को स्कूल भेजने में भी डर लग रही है। गुलदार के बढ़ते आतंक से लोगों ने गांव में पिंजरा लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। स्थानीय मदन सुयाल, मोहन प्रसाद, धारा बल्लभ, दीप चंद सुयाल, गिरीश चंद्र, राकेश वर्मा आदि का कहना है कि पिंजरा लगाकर तत्काल गुलदार के आतंक से निजात दिलाया जाए यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है।