◼️ पशुपालकों की दो बकरियों को बनाया निवाला
◼️ ग्रामीणों में डर का माहौल, नौनिहालों पर भी खतरा
◼️ ग्रामीणों ने उठाई निजात दिलाए जाने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के अमेल गांव के खैराली तोक में विशालकाय अजगर की मौजूदगी से ग्रामीण दहशतजदा है। दो बकरियों को निवाला बना अजगर लगातार आबादी की तरफ पहुंच जा रहा है। गांव के लोगों ने वन विभाग से मामले में ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है। अंदेशा जताया है कि कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है।
जंगली जानवरों के आतंक से पहले ही पशुपालकों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है अब अमेल गांव के खैराली तोक में अजगर परेशानी का सबब बन गया है। विशालकाय अजगर ने लक्ष्मण सिंह तथा मोहन सिंह की बकरी को निवाला बना लिया। ग्रामीणों के अनुसार लक्ष्मण सिंह की पत्नी कांति देवी बकरियों को जंगल से घर की ओर जा रही थी कि तभी आबादी के समीप अजगर ने बकरियों पर हमला बोल दिया। कई बकरियां भाग गई पर एक बकरी को मौके पर ही अजगर ने दबोच लिया।देखते ही देखते अजगर ने बकरी को निगल लिया। अजगर के लगातार आबादी तक पहुंचने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। गांव के लोग दहशत में है। स्कूल जाने वाले नौनिहालों पर भी खतरा मंडरा रहा है। ग्राम प्रधान पूजा फुलारा ने पशुपालकों को मुआवजा देने तथा अजगर के आतंक से निजात दिलाने को अजगर को पकड़ने की मांग वन विभाग से की। ग्रामीणों ने भी बडी़ घटना का अंदेशा जताया है।