= ब्लाक प्रमुख ताड़ीखेत ने कि जिलाधिकारी नैनीताल से मुलाकात सौंपा पत्र
= कोसी नदी पर निर्माणाधीन धारी खैरनी पंपिंग पेयजल योजना से लाभ दिलाने की उठाई मांग
(((सुनील मेहरा/पंकज भट्ट/शेखर दानी की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा नैनीताल जनपद की सीमा पर स्थित गांवो को पेयजल आपूर्ति किए जाने की मांग को लेकर ब्लॉक प्रमुख ने जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र सौंप मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई। बताया कि कोसी नदी से पंपिंग पेयजल योजना का कार्य निर्माणाधीन है जिससे सीमा पर स्थित गांवों को भी पेयजल आपूर्ति की जा सकती है।
दोनों जनपदों के सीमा पर स्थित चापड़ तथा बलियाली गांव में पेयजल का बड़ा संकट है। ग्रामीणों को दूरदराज के स्थित प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोना पड़ता है। कई परिवार गांव छोड़ने तक को मजबूर हो चुके हैं। ऐसे में ब्लॉक प्रमुख ताडी़खेत हीरा सिंह रावत ने जिलाधिकारी नैनीताल नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल के कार्यालय पहुंच उनसे मुलाकात की। गांवो में पेयजल संकट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर होने के कारण गांव के लोगों को पेयजल योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पाता। पत्र सौंप बताया कि दोनों गांवों के ठीक नीचे नैनीताल जनपद स्थित कोसी नदी में धारी खैरनी पंपिंग पेयजल योजना का कार्य गतिमान है यदि योजना से चापड़ तथा बलियाली गांवों को पानी की आपूर्ति की जाती है तो सैकड़ों गांवों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा जिलाधिकारी नैनीताल ने मामले में सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।