🔳 एसडीएम को ज्ञापन भेज कार्रवाई की उठाई मांग
🔳 ब्यासी गांव के ग्रामीण पर पेयजल आपूर्ति प्रभावित करने का आरोप
🔳 जल निगम के कर्मचारियों की मिलीभगत का जताया अंदेशा
🔳 जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के गरजोली ग्राम पंचायत के तोक कुजोली के पेयजल लाइन से मिलीभगत कर ब्यासी निवासी व्यक्ति को जोर जबरदस्ती कनेक्शन दिए जाने का विरोध तेज हो गया है। ग्रामीणों ने श्री कैंची धाम तहसील के एसडीएम विपिन चंद्र पंत को ज्ञापन भेज मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप लगाया की ब्यासी निवासी व्यक्ति आए दिन पेयजल लाइन को बाधित कर दे रहा है जिससे गांव में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही।
कुजोली गांव के ग्रामीणों ने श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत को ज्ञापन भेजकर मझेडा ब्यासी पंपिग पेयजल योजना से गांव को आने वाली पाइप लाइन से ब्यासी गांव निवासी एक व्यक्ति के जल निगम के कर्मचारियों से मिलीभगत कर जबरदस्ती कनेक्शन ले लिया है। मना करने के बावजूद कनेक्शन दे दिया गया। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया की उक्त व्यक्ति दबंगई पर आमादा है। आए दिन गांव की पाइप लाइन से छेड़छाड़ कर आपूर्ति ठप कर दे रहा है जिस कारण गांव के तमाम परिवारों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कुजोली गांव की पेयजल लाइन से गांव के बाहर के किसी भी व्यक्ति को कनेक्शन न दिए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो फिर गांव के लोग आंदोलन को विवश हो जाएंगे। ज्ञापन में निवर्तमान ग्राम प्रधान भारती देवी, सरपंच आशा जोशी, पूरन चंद्र जोशी, हेम चंद्र, हरीश चंद्र, कमल जोशी, भावना जोशी, देवकी जोशी, हंसी जोशी आदि के हस्ताक्षर हैं।