= सर्प विशेषज्ञ ने दी सांपो की विभिन्न प्रजातियों की जानकारी
= बेतालघाट के बादरकोट में गोष्ठी
(((हरीश चंद्र/पंकज नेगी/हरीश कुमार/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक से बादरकोट गांव में वन विभाग व सर्प विशेषज्ञ की सयुंक्त टीम ने ग्रामीणों को सांपों की प्रजाति के साथ ही उनके व्यवहार समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी। विषैले सांपों के बारे में विस्तार से बताया गया।
वन क्षेत्रा अधिकारी सोनल पनेरु के नेतृत्व में वन विभाग तथा सर्प विशेषज्ञ की संयुक्त टीम ने बेतालघाट ब्लॉक के बादरकोट गांव स्थित देवी मंदिर परिसर में ग्रामीणों को सांपों के व्यवहार, प्रजाति के साथ ही विषैले सांपों के बारे में विस्तार से बताया। सर्प विशेषज्ञ जिज्ञासु डोलिया ने कहा कि विषैले सांपों से सतर्क रहना चाहिए। किसी भी विषैले सांप के देखे जाने पर तत्काल विभाग को सूचना देनी चाहिए वही क्षेत्राधिकारी सोनल पर नेहरू ने भी जीव जंतुओ के बारे में जानकारी दी साथ ही पर्यावरण संरक्षण को वनों की सुरक्षा का आह्वान किया। इस दौरान वनरक्षक नंदन बोहरा, ग्राम प्रधान पूजा पिनारी, लाभांशु सिंह, आनंद सिंह, प्रकाश सिंह, लाल सिंह, गणेश राम, गोधन सिंह, गुसाईं राम आदि मौजूद रहे।