= विभाग पर लगाया उपेक्षा किए जाने का आरोप
= सौ से ज्यादा उपभोक्ता परेशान
= एसडीओ का दवा जल्द होगी दिक्कत दूर
(((विरेन्द्र बिष्ट/सुनील मेहरा/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर स्थित गांवों में विद्युत आपूर्ति चरमराने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कभी किसी गांव में आपूर्ति सुचारू की जाती है तो कभी किसी गांव में घंटों आपूर्ति बाधित रहती है। संबंधित विभाग पर उपेक्षा किए जाने का आरोप भी लगाया। इधर विद्युत विभाग के एसडीओ ने तकनीकी खराबी से आपूर्ति बाधित होने की बात कही है दावा किया है कि जल्द व्यवस्था में सुधार कर लिया जाएगा।
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से सटे कमान, बचौडी़, पातली आदि गांवों में आए दिन विद्युत आपूर्ति पटरी से उतर जा रही है। ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दस-दस घंटे से भी ज्यादा समय तक विद्युत आपूर्ति भंग हो रही है। बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।कई अन्य व्यवस्थाएं भी प्रभावित हो रही है। महेंद्र सिंह, आनंद सिंह, बालम सिंह, गोपाल सिंह, पुष्कर सिंह,फकिर सिंह आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कभी किसी गांव मे आपूर्ति सुचारू हो रही है तो कभी किसी गांव में विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित हो रही है जिससे लोग परेशान हैं। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द व्यवस्था में सुधार ना हुआ तो संबंधित विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा। इधर विद्युत विभाग के एसडीओ सौरभ जोशी के अनुसार बारिश में विद्युत लाइन में फाल्ट के चलते आपूर्ति बाधित हो रही है। जिसे जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा।