= हंगामेदार बैठक में मिलीभगत से राशनकार्ड तैयार करने का लगाया आरोप
= दूसरे विभाग से जांच की उठाई मांग
=अपात्र डाल रहे गरीबो के हक पर डाका
(((सुनील मेहरा/दलिप सिंह नेगी/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे से सटे टूनाकोट गांव में हुई बैठक में राशन कार्ड को लेकर हंगामा हो गया। ग्रामीणों ने गलत तरीके से राशन कार्ड बनाए जाने का मुद्दा उठाया। आरोप लगाया कि पात्र व्यक्तियों के कार्ड सही नहीं बनाए गए हैं जबकि अपात्र व्यक्तियों के मानको से उलट कार्ड बना दिए गए हैं। ग्रामीणों ने गांव में दूसरे विभाग की टीम से सर्वे करा राशन कार्डों की जांच कराए जाने की मांग उठाई।
गांव के समीप मंदिर परिसर में हुई बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। राशन कार्ड के मुद्दे पर ग्रामीण आग बबूला हो उठे। आरोप लगाया कि गरीब व्यक्तियों के एपील व बीपीएल कार्ड बनाए गए है जबकि समृद्ध परिवारों के अंत्योदय कार्ड बना दिए गए हैं जो नियमों के खिलाफ है। आरोप लगाया कि लोग गांव छोड़कर जा चुके हैं बावजूद उनके यूनिट का राशन आ रहा है ऐसे में सरकार को भी चूना लग रहा है ग्रामीणों ने एक स्वर में दूसरे विभाग से गांव में दोबारा राशन कार्ड सर्वे कराए जाने की मांग उठाई ताकि पात्र व्यक्तियों को सही राशन कार्डों का लाभ मिल सके। दो टूक कहां की मिलीभगत से गलत तरीके से राशन कार्ड बनाए गए हैं जिन्हें निरस्त किया जाना चाहिए।अपात्र लोग गरीबों के हक पर डाका डाल रहे है। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी अनीता राणा, ग्राम प्रधान मीना देवी, गिरीश चंद्र जोशी, भीम सिंह, आनंद सिंह, सुंदर सिंह, बची सिंह, देवेंद्र सिंह, नारायण सिंह, जमन सिंह, पान सिंह, गोविंद सिंह, झूगर सिंह, पूरन सिंह, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।