= प्रशासन से की किराए पर अंकुश लगाए जाने की मांग
=क्वारब क्षत्र में अराजकता पर भी अंकुश की मांग
(((हरीश चंद्र/दलिप सिह/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को आवाजाही करने वाले टैक्सियों में किराया वृद्धि होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। आरोप लगाया है कि किराए में एकाएक वृद्धि कर दी गई है जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान हो रहा है लोगों ने किराया वृद्धि पर अंकुश लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांव को आवाजाही करने वाले टैक्सी संचालकों ने किराए में वृद्धि कर दी है। मनमाना किराया वसूले जाने से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि एक तो ढूंस ढूंस कर यात्री ले जाए जा रहे हैं दूसरा एकाएक किराया बढ़ा दिया गया है। जिससे नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रशासन से किराया वृद्धि पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद को सीमा को जोड़ने वाले क्वारब क्षेत्र में भी मनमानी जोरों पर है आरोप है कि यदि प्राइवेट वाहन से व्यक्ति अपने परिचित को गांव की ओर ले जा रहा है तो टैक्सी संचालक अभद्रता पर उतारू हो जा रहे हैं। जिससे लोगों में भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने अराजकता पर अंकुश लगाए जाने की भी मांग की है।