= बैठक कर जताई नाराजगी
= अधिकारियों को भ्रम में रखने का लगाया आरोप

(((हरीश कुमार/दलिप नेगी/पंकज भट्ट/मदन सिंह की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के खलाड़ गांव में पेयजल पाइप लाइन बिछाने में मनमाने ढंग से कार्य किए जाने से ग्रामीणों में नाराजगी जताई है। गांव में बैठक कर प्राकृतिक जल स्रोत से पौन इंच की पाइप लाइन बिछाने की पुरजोर मांग उठाई। चेताया की मनमानी की गई तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
गांव में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि गांव में वर्ष 1962 में बनी पेयजल लाइन है। लाइन बिछाने में पौन इंच पाइप का इस्तेमाल किया गया। प्राकृतिक जलस्रोत में भी पौन इंच लाइन लगे हैं पर अब मनमानी कर एक इंच की लाइन बिछाई जा रही है। ग्रामीणों को बगैर विश्वास में लिए मनमानी की जा रही है। आरोप लगाया कि कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। पंचायत प्रतिनिधि भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। साथ ही अधिकारियों को भी बहकावे में रखा जा रहा है। चेताया कि यदि ग्रामीणों को विश्वास में ले पानी की लाइन नहीं लगाई गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। इस दौरान कैलाश बुधलाकोटी, रवि बुधलाकोटी, पूरन चंद्र, मुकेश चंद्र, हंसा दत्त, ईश्वरी देवी, विपिन चंद्र, चंद्रा देवी, रेखा देवी, ललित बुधलाकोटी आदि मौजूद रहे।