= सात सितंबर से पात्रों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
= कोरोना गाइडलाइन के तहत मंचन का निर्णय

(((विरेन्द्र बिष्ट/सुनील मेहरा/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))

चौगांव फलदाकोट में रामलीला मंचन के लिए ग्रामीणों ने बैठक कर विस्तार से चर्चा की। सर्वसम्मति से तय हुआ कि सात सितंबर से तालीम शुरू की जाएगी। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
कोरोना संकट के चलते पिछले दो वर्षों से रामलीला मंचन नहीं हो सका पर अब रामलीला मंचन की तैयारियां एक बार फिर तेज हो गई है। चौगांव फलदाकोट में रामलीला कमेटी ने इसकी शुरुआत की है। क्षेत्रवासियों की हुई बैठक में रामलीला मंचन को लेकर तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से तय हुआ कि कोरोना गाइडलाइन तथा प्रशासन की अनुमति से रामलीला मंचन करवाया जाएगा। इसके लिए बकायदा सात सितंबर से तालीम शुरू कर कलाकारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता मोहन सिंह बिष्ट ने की। इस दौरान सुरेश सिंह फर्त्याल, कृपाल आर्या, मदन सिंह नेगी, पान देव पंत, मुकेश फर्त्याल, जयपाल फर्त्याल आदि मौजूद रहे।