= मौलाना हुआ प्राणी सप्ताह कार्यक्रम
= वन्य जीवन की सुरक्षा व मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने की भी बताए गए उपाय

(((हेमंत साह/भाष्कर आर्या/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे से सटे मौलाना गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में वन प्राणी सप्ताह मनाया गया। विद्यार्थियों, अभिभावकों व ग्रामीणों को जीवो के प्रति व उनके व्यवहार के प्रति जागरूक किया गया।
सोमवार को विद्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों ने मानवीय जीवन में वन्य प्राणियों की सहभागिता का महत्व पर विशेष जानकारी दी। वन्यजीव का सामाजिक, धार्मिक, पारिस्थितिकी महत्व पर प्रकाश डाला गया। वन्यजीवों से आम जनजीवन की सुरक्षा के उपाय भी बताए गए ताकि मानव वन्यजीव संघर्ष कम किया जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष सरपंच संगठन महेश नेगी व संचालन वन बीट अधिकारी बलवंत भंडारी ने किया। नौनिहालों ने वन्यजीवों से संबंधित कई प्रश्न भी पूछे जिस पर वनाधिकारियों ने जवाब दें विद्यार्थियों की जिज्ञासा शांत की। इस दौरान प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह बिष्ट, विनीता पांडे, वन दरोगा होशियार नाथ गोस्वामी, जगदीश सिंह बिष्ट, गीता गोस्वामी, नवीन चंद तिवारी, कमलेश जोशी, भावेश चंद्र, नवीन तिवारी, विजय सिंह जलाल आदि मौजूद रहे।