Breaking-News

= तीन पंचवर्षीय योजनाएं बीती,आज तक नहीं मिल सका योजना का लाभ
= ग्रामीणों ने किया आवेदन पर नहीं मिला अटल आवास
= जल्द सुनवाई ना होने पर आंदोलन का ऐलान

(((कुबेर सिंह जीना/ महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))

ग्रामीणों के लिए तमाम योजनाएं बनाई जाती है पर पहाड़ चढ़ते चढ़ते योजनाओं का दम फूल जाता है। ऐसे में ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ ही नहीं मिल पाता। योजना से लाभान्वित होने के लिए ग्रामीण आवेदन भी करते हैं बावजूद उन्हें योजना का लाभ ही नहीं मिल पाता और ग्रामीण योजनाओं से वंचित रह जाते हैं।
जी हां बात हो रही है अल्मोड़ा भवाली राजमार्ग से सटे सिरसा गांव की। जहां ग्रामीण योजनाओं के इंतजार में थक चुके हैं। ग्रामीणों की माने तो तीन पंचवर्षीय योजनाएं बीतने के बावजूद आज तक उन्हें अटल आवास योजना का लाभ ही नहीं मिल सका। ऐसा नहीं कि उन्होंने योजना से लाभान्वित होने के लिए आवेदन नहीं किया। आवेदन भी जरूर किया गया पर योजना का लाभ नहीं मिल सका। जिस कारण ग्रामीण ग्रामीण निराश हो गए। लगातार आवाज उठाई पर कोई सुनवाई ही नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने क्षेत्र की उपेक्षा किए जाने का भी आरोप लगाया है। स्थानीय मंजू देवी, हीरा देवी, खीम राम, गिरीश लाल, धन सिंह, बचे सिंह, मोहन सिंह आदि का कहना है कि उन्होंने अटल आवास के लिए आवेदन किया पर आज तक योजना का लाभ ही नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने योजना के लिए आवेदन करने वाले परिवारों को अटल आवास योजना से लाभान्वित किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेताया है कि यदि उपेक्षा की गई तो ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।