◾ आबादी के करीब तक पहुंच किया बकरी का शिकार
◾पशुपालक परेशान, महिलाओं का खेतों में जाना हुआ दूभर
◾ ग्रामीणों ने उठाई गांव में पिंजरा लगा आंतक से निजात दिलाने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
समीपवर्ती टूनाकोट गांव में गुलदार की घुसपैठ से ग्रामीण से दहशतज़दा है। घर के आंगन से बकरी उठा ले जाने से पशुपालकों व गांव के वासिंदे परेशान हैं। ग्रामीणों ने गांव में पिंजरा लगाए जाने तथा एक के बाद एक बकरियों के मारे जाने से पशुपालकों को मुआवजा देने की गुहार लगाई है।
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले भुजान – रिची मोटर मार्ग पर स्थित टूनाकोट गांव में गुलदार आबादी तक पहुंच जा रहा है। गुलदार ने पशुपालक पूरन सिंह मेहरा की बकरी को घर के आंगन से उठा मार डाला। कुछ दिन पूर्व में भी पूरन सिंह की बकरी को गुलदार ने निवाला बना लिया था। अब गुलदार के घरो के नजदीक तक पहुंचने से ग्रामीण खौफजदा है। महिलाओं का खेतों में जाना मुश्किल हो गया है। नौनिहालों को विद्यालय भेजने में भी ग्रामीण डरने लगे हैं। गुलदार की घुसपैठ बढ़ने व पशुओं को मार डालने से पशुपालकों को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार मवेशीखोर गुलदार कभी भी किसी पर भी हमलावर हो सकता है जिससे बड़ी घटना सामने आ सकती है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगा गुलदार के आतंक से निजात दिलाने तथा पशुपालकों को मुआवजा दिए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।