◾ स्टेट हाईवे पर नारेबाजी कर जताया रोष
◾ पर्यावरण प्रदूषित होने का जताया अंदेशा
◾ मनमानी पर धरना प्रदर्शन का ऐलान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
कुंजगढ़ नदी के समीप हॉटमिक्स प्लांट लगाए जाने की सुगबुगाहट से तमाम गांवों के बाशिंदों का पारा चढ़ गया है। स्टेट हाईवे पर नारेबाजी कर रोष जताया। आरोप लगाया कि बगैर ग्रामीणों की अनापत्ति के हॉटमिक्स प्लांट लगाए जाने की तैयारी की जा रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दो टूक चेतावनी दी कि यदि प्लांट लगाया गया तो फिर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
रविवार को भुजान, चापड़, बचौडी़, टूनाकोट, पातली आदि के ग्रामीण रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर उतर आए। आरोप लगाया कि कुंजगढ़ नदी के समीप हॉटमिक्स प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है जो गलत है। नजदीक ही कोसी व कुंजगढ़ नदी का संगम व मंदिर है। आसपास कई परिवार रहते हैं। नदी के आसपास कृषि भूमि भी स्थित है। हॉट मिक्स प्लांट लगने से पर्यावरण प्रदूषित होने के साथ ही तमाम बीमारियों का खतरा भी पैदा होगा। ग्रामीणों ने नारेबाजी कर रोष जताया। कहा कि मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी दो टूक चेतावनी दी कि यदि हॉट मिक्स प्लांट लगाया गया तो फिर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान कुलदीप सिंह खनायत, सुनील मेहरा, कुंदन बिष्ट, कृष बिष्ट, भुवन बिष्ट, अंकित खनायत, रमेश खनायत, अभिजीत खनायत, गोपाल सिंह बिष्ट, विपिन राणा, संजय खनायत, सुंदर खनायत, अनिल, पुष्कर सिंह, लक्ष्मण सिंह, नरेश श्रीवास्तव, पंकज खनायत, संदीप आदि मौजूद रहे।
कुंजगढ़ नदी के समीप हॉटमिक्स प्लांट लगाए जाने की सुगबुगाहट से तमाम गांवों के बाशिंदों का पारा चढ़ गया है। स्टेट हाईवे पर नारेबाजी कर रोष जताया। आरोप लगाया कि बगैर ग्रामीणों की अनापत्ति के हॉटमिक्स प्लांट लगाए जाने की तैयारी की जा रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दो टूक चेतावनी दी कि यदि प्लांट लगाया गया तो फिर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
रविवार को भुजान, चापड़, बचौडी़, टूनाकोट, पातली आदि के ग्रामीण रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर उतर आए। आरोप लगाया कि कुंजगढ़ नदी के समीप हॉटमिक्स प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है जो गलत है। नजदीक ही कोसी व कुंजगढ़ नदी का संगम व मंदिर है। आसपास कई परिवार रहते हैं। नदी के आसपास कृषि भूमि भी स्थित है। हॉट मिक्स प्लांट लगने से पर्यावरण प्रदूषित होने के साथ ही तमाम बीमारियों का खतरा भी पैदा होगा। ग्रामीणों ने नारेबाजी कर रोष जताया। कहा कि मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी दो टूक चेतावनी दी कि यदि हॉट मिक्स प्लांट लगाया गया तो फिर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान कुलदीप सिंह खनायत, सुनील मेहरा, कुंदन बिष्ट, कृष बिष्ट, भुवन बिष्ट, अंकित खनायत, रमेश खनायत, अभिजीत खनायत, गोपाल सिंह बिष्ट, विपिन राणा, संजय खनायत, सुंदर खनायत, अनिल, पुष्कर सिंह, लक्ष्मण सिंह, नरेश श्रीवास्तव, पंकज खनायत, संदीप आदि मौजूद रहे।