= एक के बाद एक पालतू मवेशियों को निशाना बना रहा गुलदार
= पशुपालकों को मुआवजा तथा गांव में पिंजरा लगाए जाने की मांग
(((पंकज भट्ट/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
धारी व उल्गौर गांव में गुलदार की धमक से ग्रामीण दहशत में है। गुलदार पालतू मवेशियों को शिकार बना रहा है जिससे पशुपालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है ग्रामीणों ने पशुपालकों को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।
बेतालघाट ब्लॉक के धारी व उल्गौर गांव में इन दिनों गुलदार की घुसपैठ तेज हो गई है। गुलदार दिनदहाड़े ही आबादी क्षेत्र के करीब तक पहुंच जा रहा है जिससे ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं। खेतों में जाने तक ग्रामीणों को डर लग रहा है। लगातार मवेशियों को निशाना बना रहा। दहशत का पर्याय बन चुका है। सोमवार को मवेशीखोर गुलदार ने पंकज पांडे की बैल को मार डाला। गुलदार का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है जिस कारण गांव के लोग परेशान है। स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से प्रभावित पशुपालकों को मुआवजा देने तथा गुलदार के आतंक के आंतक से निजात दिलाने के लिए गांव में पिंजरा लगाए जाने की मांग उठाई है।