◾दहशत का पर्याय बना गुलदार कर रहा मवेशियों का शिकार
◾सोनगांव व रोपा में हमलावर होने के बाद अन्य गांवों में आंतक
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट के तमाम गांवों में गुलदार की धमक बढ़ने से ग्रामीण खौफजदा है। सोनगांव में ग्रामीण तथा रोपा क्षेत्र में महिला पर हमलावर होने के बाद अब आसपास के गांवों में गुलदार सक्रिय हो गया है। घोड़ियां हल्सों तथा घिरौली गांव में भी गुलदार का आंतक बढ़ गया है।
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय के आसपास के गांवों में गुलदार की घुसपैठ तेज हो गई है। बीते दिनों रोपा क्षेत्र में महिला को घायल करने के बाद अब गुलदार मवेशियों पर हमलावर होने लगा है। दिनदहाड़े ही मवेशियों को मार डालने से ग्रामीण दहशतज़दा है। घोड़ियां हल्सो तथा घिरौली क्षेत्र में गुलदार ने मवेशियों पर हमला कर उन्हें निवाला बना डाला। दिनदहाड़े हुई घटना से ग्रामीण दहशत में है। पिजरा लगाए जाने के बावजूद गुलदार चंगुल में नहीं फंस रहा जिससे खतरा बढ़ता ही जा रहा है। घिरौली के नवीन चंद्र आर्या ने वन विभाग से गंभीरता से कदम उठाए जाने की मांग की है।