= सौतेला व्यवहार का लगाया आरोप
= गांव में राहत सामग्री वितरण किए जाने की उठाई मांग
(((हरीश चंद्र/पंकज नेगी/अंकित सुयाल की रिपोर्ट))
मूसलाधार बारिश के बाद जगह-जगह हुए भूस्खलन व जलप्रलय से गांव के रास्ते बंद हो गए। रोड बंद होने से लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ा। प्रशासन ने कई गांवों में राहत सामग्री भिजवाई पर चकबिसौत व पाडली क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत सामग्री ना मिलने पर नाराजगी जताई है। जल्द राहत सामग्री वितरण किए जाने की पुरजोर मांग की है।
बेतालघाट के तमाम गांवों के वाशिंदे आपदा आने के बाद से परेशान है। कई गांवों में राहत सामग्री न मिलने से गांव के लोग भी नाराज है हालांकि प्रशासन ने जगह-जगह राहत सामग्री पहुंचाने को अभियान चलाया तहसील से भी कई गांवों के लोगों को राहत सामग्री बांटी गई वहीं स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी राहत पैकेट वितरण किए पर बेतालघाट ब्लॉक के पाडली व चकबिसौत गांव तक राहत सामग्री ना पहुंचने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का सौतेला व्यवहार का आरोप भी लगाया है। कहा की दोनो गांवो की अनदेखी कर दी गई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द राहत सामग्री न बांटी गई तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।