🔳गरमपानी से आने वाले कार चालक को सिलेंडर देने पर उठाए सवाल
🔳आए दिन एक ही जगह पर सिलेंडर देने का लगाया आरोप
🔳मामले की जांच कर उठाई कार्रवाई की मांग
🔳जरुरतमंदों को सिलेंडर न देकर एक ही व्यक्ति को सिलेंडर देने पर जताया रोष
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में सुनसान इलाके में रसोई गैस सिलेंडर उतारे जाने से क्षेत्रवासियों ने नाराजगी जताई है। आए दिन गरमपानी से आने वाले वाहन को सुनसान जगह पर सिलेंडर दिए जाने पर सवाल उठाए हैं। मामले में जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। आरोप लगाया है की जरुरतमंदों को सिलेंडर नहीं मिल रहे और कुछ लोगों को अनगिनत सिलेंडर दिए जा रहे हैं।
अल्मोड़ा व नैनीताल की सीमा पर भुजान क्षेत्र में सुनसान स्थान पर बीते दिनों गैस गोदाम बेतालघाट के वाहन से गरमपानी से कार लेकर पहुंचे व्यक्ति को अनगिनत सिलेंडर दिए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। स्थानीय सुनील मेहरा ने आरोप लगाया है की हल्सों व थापली क्षेत्र से गैस वितरित कर लौट रहे वाहन से भुजान क्षेत्र में कार से पहुंचे व्यक्ति को अनगिनत सिलेंडर दिए गए। एक ही दिन नहीं पहले भी कई बार उसी जगह पर सिलेंडर दिए जाते हैं। एक ही स्थान पर आए दिन सिलेंडर उतारा जाना बड़े मामले की ओर इशारा कर रहा है। सुनील के अनुसार लगातार मामला सामने आने से अब क्षेत्रवासियों का पारा भी चढ़ने लगा है। साफ कहा की यदि जरुरतमंदों को सिलेंडर उपलब्ध न कराए एक ही व्यक्ति को अनगिनत सिलेंडर दिए गए तो फिर संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी। क्षेत्रवासियों ने भी मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग उठाई है।