सड़क निर्माण की आड़ में किया जा रहा खदान
पैदल रास्ते तथा पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त
(((कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))
सिरसा गांव में सड़क निर्माण की आड़ में खदान का मामला जोर पकड़ता जा रहा है। ग्रामीणों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। ग्रामीणों ने बैठक कर मामले में रोष जताया। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि मनमानी की गई तो अब धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग से सिरसा गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग में ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण की आड़ में किए जा रहे खदान पर ग्रामीणों में गहरा रोष है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन को भी सूचना दे दी गई है वहीं ठेकेदार वन विभाग की अनुमति की बात कहकर ग्रामीणों को भ्रमित कर रहा है और पत्थर दूसरे क्षेत्रों में ले जाया जा रहा है। गांव के संपर्क मार्ग व पेयजल आपूर्ति के पाइप क्षतिग्रस्त है जिससे गांव के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही गांव भी सड़क से करीब आठ सौ मीटर की दूरी पर है। इससे सड़क निर्माण का कोई औचित्य दिखाई नहीं दे रहा है। सरकारी धन की बर्बादी कर दी गई है। ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया है कि यदि जल्द अस्थाई पैदल रास्तों का निर्माण, पेयजल लाइन की मरम्मत समेत सड़क को गांव तक ना जोड़ा गया तो फिर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।