🔳 जवाहर नवोदय विद्यालय ने स्थापित किया पुस्तकालय
🔳 विभिन्न विषयों की ज्ञानवर्धक पुस्तकें कराई गई उपलब्ध
🔳 पुस्तकालय स्थापित होने पर ग्रामीणों ने व्यक्त किया आभार
🔳 मनर्सा, सुयालबाडी व गंगरकोट भी प्रस्तावित है पुस्तकालय
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी ने गंगोरी गांव के बाद अब अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे है सटे राजकिय प्राथमिक विद्यालय नौगांव में भी सामुदायिक पुस्तकालय की स्थापना कर दी है। पुस्तकालय में विभिन्न विषयों पर आधारित ज्ञानवर्धक पुस्तकें उपलब्ध कराई गई है। पुस्तकालय की स्थापना पर ग्रामीणों ने जेएनवी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। प्राचार्य पीसी उपाध्याय के अनुसार मनर्सा, गंगरकोट व सुयालबाडी में भी जल्द सामुदायिक पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी।
सोमवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौगांव में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) ने सामुदायिक पुस्तकालय के लिए ज्ञानवर्धक पुस्तकें उपलब्ध कराई। जेएनवी के शिक्षक नारायण सिंह धर्मशक्तू व नीरज तिवारी ने कहा की सामुदायिक पुस्तकालय में स्वतंत्रता सेनानियों के क़िस्से, कहानियां, नैतिकपरक, ज्ञानवर्धक समेत कई अहम विषयों पर आधारित पुस्तकें उपलब्ध कराई गई है। पुस्तकालय की स्थापना से विद्यार्थियों के साथ ही क्षेत्र के लोग भी लाभान्वित हो सकेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका प्रमिला पटियाल ने क्षेत्रवासियों से पुस्तकालय का लाभ उठाने का आह्वान किया साथ ही जेएनवी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। जेएनवी गंगरकोट (सुयालबाडी) से पहुंचे विद्यार्थियों ने प्राथमिक विद्यालय के नौनिहालों को कई अहम जानकारियां दे विचार साझा किए। बाद में जागरुकता रैली भी निकाली गई। जेएनवी के प्राचार्य पीसी उपाध्याय के अनुसार जल्द अन्य क्षेत्रों में भी सामुदायिक पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *