= लगाया आरोप हरिनगर हरतोला में जबरदस्ती उसकी भूमि पर किया जा रहा कब्जा
= भू माफियाओं के सक्रिय होने से सरकारी भूमि पर भी हो रहे कब्जे
(((कुबेर सिंह जीना/महेन्द्र कनवाल/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
हरिनगर हरतोला निवासी ग्रामीण ने एसडीएम को पत्र सौंप गांव में कुछ व्यक्तियों के द्वारा तारबाढ़ कर भूमि विक्रय कर कब्जा करने की कोशिश करने के मामले की जांच की मांग उठाई है। एसडीम से मामले को गंभीरता से लिए जाने की मांग की है। आरोप लगाया है जमीन कहीं और नपाई जा रही है जबकि कब्जा कहीं और करवाया जा रहा है। क्षेत्र में यह खेल जोरों पर है।
हरिनगर हरतोला निवासी गंगाराम ने एसडीएम को पत्र भेज कहा है कि वह गांव का स्थाई निवासी है। उसे बहादुर राम पुत्र सोबन राम से दान में भूमि प्राप्त हुई। वर्ष 1970 से वह भूमि पर काबिज है उल्गौर में भी बहादुर राम की भूमि है जिसे गांव के लोगों द्वारा कब्जा किया गया है। बताया कि दान में मिली भूमि पर कुछ व्यक्ति तारबाड़ कर विक्रय करने की कोशिश कर रहे हैं जबकि भूमि वर्षों से उनके कब्जे में है वह खेती-बाड़ी करते आ रहे हैं। जोर जबरदस्ती कर अब उस भूमि को नपवाया जा रहा है जिससे गांव का माहौल खराब होने की आशंका है। उन्होंने एसडीएम ने उचित कार्रवाई की मांग की है। कुछ ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में जमीन कारोबार का मामला भी जोरों पर है कुछ लोग ग्रामीणों को बरगला कर औने पौने दामों पर बिल्डरों को भूमि बिकवा रहे हैं वहीं कुछ क्षेत्रों में कहीं और भूमि नपवा कर कब्जा कही और करवाया जा रहा है लोगों ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।