= लगातार बढ़ रहा गुलदार का आतंक
= ग्रामीणों ने उठाई गांव में पिंजरा लगाए जाने की मांग
(((सुनील मेहरा/पंकज नेगी/राजू लटवाल की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से तमाम गांवो को जोड़ने वाले भुजान रिची बिल्लेख मोटर मार्ग पर गुलदार का आतंक बढ़ गया है । महिलाएं मवेशियों के लिए घास लेने तक नहीं जा पा रही हैं ग्रामीणों ने गांव में पिंजरा लगा गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है।
भुजान रिची मोटर मार्ग पर स्थित तिपौला,टूनाकोट, सुखोली, बगवान आदि तमाम गांवों में इन दिनों गुलदार का आतंक जोर पकड़ गया है। दिनदहाड़े ही गुलदार आबादी तक पहुंच रहा है। कई मवेशियों तक को मार डाला है। जिससे पशुपालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। गांव की महिलाएं अपने पालतू मवेशियों के लिए तक घास नहीं ला पा रही हैं। जंगल जाने में दहशत बनी हुई है। दिनदहाड़े दिखाई देने से क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगा गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।