🔳पांच लाख रुपये से किया गया पेंचवर्क तोड़ने लगा दम
🔳महत्वपूर्ण रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर सीएम के दावों को लगाया जा रहा पलीता
🔳क्षेत्रवासियों ने उठाई कार्रवाई की मांग
🔳विभागीय जेई ने किया दोबारा पेंचवर्क करवाने का दावा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सरकार से सड़कों को गड्डे मुक्त करने को बजट मिलने के साथ ही सरकारी बजट को ठिकाने लगाने का कार्य भी शुरु कर दिया गया है। महत्वपूर्ण रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर लाखों रुपये की लागत से किया गया पेंचवर्क कार्य पंद्रह दिन में ही दम तोड़ गया है। लोनिवि के अपर सहायक अभियंता आंनद लाल ने दोबारा ठेकेदार से पेंचवर्क ठिक कराने का दावा किया है। क्षेत्रवासियों ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग को गड्डे मुक्त करने को राज्य सरकार ने करीब पांच लाख रुपये का बजट उपलब्ध कराया है‌‌। मोटर मार्ग पर अभी कार्य शुरु हुए कुछ दिन ही बीते थे की सूरीफार्म क्षेत्र के समीप पेंचवर्क के दम तोड़ने से कार्यों की गुणवत्ता की पोल खुल गई है। लाखों रुपये के सरकारी बजट से किए जा रहे कार्य में गुणवत्ता का ध्यान न रखें जाने पर क्षेत्रवासियों का पारा चढ़ गया है। लोगों ने विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर गुणवत्ताविहीन कार्यो पर गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया की बजट की बर्बादी कर बजट ठिकाने लगाया जा रहा है। कृपाल सिंह, विरेन्द्र सिंह, हरीश कुमार, पंकज नेगी, पंकज भट्ट आदि ने मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। लोनिवि के अपर सहायक अभियंता आंनद लाल के अनुसार जिन स्थानों पर पेंचवर्क उखड़ा है। ठेकेदार से वहां दोबारा पेंचवर्क कराया जाएगा।