🔳चालीस परिवार भी पेयजल कनेक्शन की देख रहे राह
🔳गांव में बूंद बूंद पानी को भी हाहाकार
🔳ग्रामीणों ने बैठक कर विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर जताया रोष
🔳जल्द व्यवस्था चाक चौबंद न करने पर आंदोलन की चेतावनी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के घंघरेठी गांव में पेयजल संकट गहराने से ग्रामीण परेशान हैं। जल जीवन मिशन का कार्य तक अधूरा है। हालात इतने खराब है की अब तक कई परिवारों के घरों तक कनेक्शन तक ही नहीं हो सके हैं। गांव के ग्राम प्रधान को ही खुद कनेक्शन का इंतजार है। गांव के बाशिंदों ने विभागीय अधिकारियों की लापरवाही पर बैठक कर रोष जताया। दो टूक चेतावनी दी की यदि जल्द व्यवस्था चाक चौबंद नहीं हुई तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।

बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक के तमाम गांवों में बूंद बूंद पानी को हाहाकार मच गया है। गांवो के बाशिंदे दूर दराज से पानी ढोने को मजबूर हैं तो वहीं मवेशियों को भी कई किमी दूर ले जाकर उनके हलक तर करने पड़ रहे हैं। गांव की पेयजल योजना से भी पानी की बूंद नहीं टपक रही। एक मात्र उम्मीद जल जीवन मिशन योजना का कार्य भी पूरा नहीं हो सका है। गांव के बाशिंदे लंबे समय से पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करने तथा जेजेएम योजना का कार्य पूरा करने की मांग उठा रहे हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही। बुधवार को ग्राम प्रधान कुंदन नेगी की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक कर विभागीय अधिकारियों पर गांव की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया। ग्राम प्रधान कुंदन नेगी ने कहा की गांव के बाशिंदे बूंद बूंद पानी को तरस रहे पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। साफ कहा की उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सर्वसम्मति से तय हुआ की जल्द व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। इस दौरान पूर्व प्रधान सोबन सिंह, राम सिंह, नर सिंह, प्रेम राम, राजू, विनोद , तील राम, पुष्कर, मुन्ना, दीवान, लछी राम, जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।