Breaking-News

प्रदेश संगठन के आह्वान पर धरने पर बैठे ग्राम प्रधान
पहले किया सीएससी सेंटर खोले जाने का विरोध
अब 2500 प्रतिमाह भुगतान पर अडे़

गरमपानी : ब्लाक के ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायतो में सीएससी सेंटर खोले जाने तथा 2500 प्रतिमाह भुगतान का पुरजोर विरोध किया है। घर में बैठकर एक दिवसीय धरना दिया।

ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर संभल के आह्वान पर बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम प्रधान भी सीएससी के विरोध में एक दिवसीय धरने पर बैठे। ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत वार सीएससी सेंटर खोले जाने का पहले विरोध किया गया अब प्रत्येक सीएससी को 2500 रुपयज देने का आदेश दिया गया है जो ग्राम पंचायत व प्रधानों का उत्पीड़न है। साफ कहा कि उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बेतालघाट के तमाम गांवो कज ग्राम प्रधानों ने एक दिवसीय धरना दे विरोध जताया।