वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों जूस व पानी उपलब्ध कराया जा रहा
लोगों ने की सराहना
गरमपानी डेस्क : आपुण बाजार में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों को जूस व पानी उपलब्ध कराने का अभियान लगातार जारी है। ग्राम प्रधान प्रेम नाथ गोस्वामी साथियों संग मुस्तैदी से वैक्सीनेशन सेंटर में डटे हुए हैं। टीकाकरण को पहुंच रहे लोगों को जूस व पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। यही नहीं वैक्सीनेशन को पहुंचने वाले लोगों के साथ आए परिजनों को भी जूस, पेयजल उपलब्ध कराने में ग्राम प्रधान प्रेम जुटे हुए हैं। वैक्सीनेशन सेंटर में ड्यूटी निभा रहे कोरोना वारियर्स को भी समय-समय पर पानी तथा जूस उपलब्ध करा कराया जा रहा है। अभियान लगातार जारी है। सुबह से शाम तक ग्राम प्रधान वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों को पानी व जूस उपलब्ध करा रहे हैं। ग्राम प्रधान प्रेम ने क्षेत्रवासियों से अभियान में आगे आने का आह्वान किया है। क्षेत्र के तमाम लोगों ने ग्राम प्रधान के अभियान की सराहना की है।