🔳टेंडर प्रक्रिया निरस्त कर पहले सीमांकन की उठाई मांग
🔳ग्राम पंचायत अधिकारी को भेजा ज्ञापन
🔳सरस्वती शिशु मंदिर खैरना के समीप क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण का मामला
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
सरस्वती शिशु मंदिर खैरना के समीप क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पर ग्राम प्रधान छड़ा खैरना ने सवाल खड़े कर दिए है। आरोप लगाया है की बगैर सीमांकन के कार्य की निविदा प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। जो सरासर गलत है। ग्राम प्रधान ने पहले सीमांकन करने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरु करवाए जाने की मांग उठाई है।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कार्यालय से जारी क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पर ग्राम प्रधान छड़ा खैरना प्रेम नाथ गोस्वामी ने नाराजगी जताई है। ग्राम पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौंप बताया की बगैर सीमांकन के टेंडर प्रक्रिया शुरु करना एकदम ग़लत है। सरस्वती शिशु मंदिर खैरना के समीप क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण को बजट भी छड़ा ग्राम पंचायत के उलट मझेडा़ ग्राम पंचायत के खाते में डाल दिया गया है। ग्राम प्रधान ने सीमांकन कर टेंडर प्रक्रिया शुरु करने पर जोर दिया है साथ ही अभी की टेंडर प्रक्रिया को निरस्त किए जाने की मांग भी उठाई है। दो टूक चेताया है की यदि अनदेखी की गई तो फिर क्षेत्रवासियों को साथ लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।