◾करोड़ों की लगात से बन रही पुल के आसपास अवैध खनन का आरोप
◾कई बार मना करने के बावजूद तस्कर मनमानी पर उतारु
◾जल्द कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन का ऐलान
◾तिवारीगांव में रोड पर लगे हैं अवैध रेत के ढेर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
कोसी नदी में अवैध खनन रुकने नाम नहीं ले रहा। कुछ दिन शांत रहने के बाद अब एक बार फिर खनन तस्कर सक्रिय हो गए हैं। ग्राम प्रधान तिवारी गांव रोहित तिवारी ने निर्माणाधीन घंघरेठी – तिवाड़ीगांव पुल के आसपास पत्थर व अवैध रेत की तस्करी से पुल को खतरा होने का अंदेशा जताया है। आरोप लगाया है कि कई बार मना करने के बावजूद मनमानी की जा रही है। चेतावनी दी है कि यदि जल्द खनन पर अंकुश नहीं लगाया गया तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
बेतालघाट क्षेत्र के तिवारी गांव में कोसी नदी पर करोड़ों की लागत से पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्राम प्रधान रोहित तिवारी का आरोप है कि खनन तस्कर पुल के आसपास से ही पत्थर व अवैध रेत की तस्करी कर रहे हैं रात व सुबह के वक्त धड़ल्ले से नदी में वाहन उतार उपखनिज की चोरी की जा रही है। पुल के आसपास से खनिज निकाले जाने से निर्माणाधीन पुल के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा सकता है। आरोप लगाया है कि कई बार मना करने के बावजूद खनन तस्कर मनमानी पर उतारू है। वाहनों में अवैध उपखनिज व पत्थर लाद इधर-उधर भेजा जा रहा है। जिससे सरकार को भी राजस्व की चपत लग रही है। ग्राम प्रधान रोहित ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द अवैध खनन पर अंकुश नहीं लगाया गया तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर पुल के समीप ही धरना दिया जाएगा इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।