◼️ गांव में आधे अधूरे बने सीसी निर्माण पर चढा़ पारा,खडे़ किए गंभीर सवाल
◼️ गांव से सड़क तक बनना था सीसी कुछ लोगों के घरों के आगे निर्माण कर डाली इतिश्री
◼️ग्राम प्रधान ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के सिरोडी़ ग्राम पंचायत में विधायक निधि से बनाए जाने वाले सीसी निर्माण पर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्राम प्रधान ने बीडीओ को पत्र भेज मामले में जांच की मांग उठाई है। आरोप लगाया है कि कार्य में अनियमितता की गई है। गांव को जोड़ने वाले पुराने सीसी को भी ध्वस्त कर डाला गया है। चेताया कि यदि जल्द मामले में कार्रवाही नहीं की गई तो फिर गांव के लोगों को साथ लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
दरअसल वित्तीय वर्ष 20 21- 22 में विधायक निधि से ग्राम पंचायत में मुख्य रोड से गांव के मटेला तोक तक सीसी निर्माण किया जाना था। बकायदा इसके लिए ढाई लाख रुपये की स्वीकृति मिली। ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि विधायक निधि के बजट से 80 हजार रुपये की धनराशि से कुछ लोगों के घर के आगे सीसी निर्माण कर दिया गया है। मुख्य सड़क से गांव तक बनने वाली सीसी के बजाय कुछ व्यक्ति विशेष लोगों के घरों के आगे निर्माण कर दिया गया है। जो ठीक नहीं है। ग्राम प्रधान ने वित्तीय अनियमितताओं के साथ ही कार्यों में भी लापरवाही का आरोप लगाया है। गांव को जोड़ने वाले पुराने सीसी को भी तोड़ डालने की बात कही है। ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठा कार्रवाई की मांग की है। चेताया है कि यदि उपेक्षा हुई तो फिर गांव के लोगों को साथ ले आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। इधर ग्राम विकास अधिकारी एलडी आर्या ने कहा की वन भूमि होने के कारण निचले हिस्से में कार्य नहीं हो पाया। ऊपरी हिस्से में कार्य कराया गया है। शेष धनराशि बची है।