◼️सीम गांव में हुआ निर्विरोध निर्वाचन
◼️ रोपा गांव में निशा बनी ग्राम प्रधान
◼️आरओ ने सौंपा प्रमाण पत्र
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
लंबे इंतजार के बाद बेतालघाट ब्लॉक के सीम तथा रोपा गांव में गांव की सरकार अस्तित्व में आ गई है। रोपा गांव में निशा रेखाड़ी ने निकटतम प्रतिद्वंदी को 37 मतों से शिकस्त दी। सीम गांव में नारायण सिंह निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
लंबे समय के बाद आखिरकार बेतालघाट ब्लॉक के रोपा तथा सीम गांव को ग्राम प्रधान मिल गए है। ब्लॉक के सीम गांव में नारायण सिंह पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। बीते 27 जून को रोपा गांव में प्रधान पद के लिए मतदान हुआ। जिसमें 225 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरु हुई। परिणाम में निशा को 37 वोटों से जीत दर्ज की। निशा को 102, उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी गीता को 65, रेखा पंत को 50 मत मिले। आठ मत निरस्त हुए। आरओ केएन शर्मा ने विजय प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपा। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने क्षेत्र हित के लिए कार्य करने का भरोसा दिलाया। नवनिर्वाचित प्रधानों के समर्थकों ने मिष्ठान वितरित किया।