होटल व्यवसायियों को फोन पर दे रहे खाने का आर्डर
धनराशि भुगतान के लिए मांग रहे अकाउंट नंबर
गरमपानी डेस्क : कर्फ्यू के बीच ऑनलाइन ठगी करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं। रेस्टोरेंट्स स्वामी को खाने का आर्डर का झांसा दे उनसे खाता नंबर मांगा जा रहा। ऐसा ही मामला पहले भी सामने आया था।
ऑनलाइन ठगी करने वालों से सावधान हो जाइए। ठग अलग अलग तरीके से आपको झांसे में लेने का प्रयास कर सकते हैं ऐसा ही मामला क्षेत्र में आए हैं। क्षेत्र के वरिष्ठ होटल स्वामी के पास खुद को सेना में बताने वाले व्यक्ति का फोन आया खाने का ऑर्डर दे उसे पैक करने के निर्देश दिया। कहा कि वह अपना अकाउंट नंबर भेज दें पर व्यवसाई झांसे में नहीं आया। पूर्व में भी व्यवसायी के साथ ठगी का प्रयास किया गया था। व्यापारी मनोहर सिंह बिष्ट ने क्षेत्र के अन्य व्यापारियों से भी सतर्क रहने का आह्वान किया है।