🔳विशेष पूजा अर्चना कर देश प्रदेश की सुख, शांति व समृद्धि को की प्रार्थना
🔳मंदिर प्रबंधन व प्रशासनिक अधिकारियों ने उपराष्ट्रपति को सौपी बाबा की प्रतिमा
🔳उपराष्ट्रपति दौरे को लेकर चाक चौबंद की गई थी व्यवस्थाएं
🔳 उपराष्ट्रपति बोले – देवभूमि व कैंची धाम पहुंचकर हूं अभिभूत
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने बाबा कैंची धाम पहुंचकर पूजा अर्चना कर देश प्रदेश की सुख, शांति व समृद्धि प्रार्थना की। मंदिर प्रबंधन पदाधिकारी ने उपराष्ट्रपति को बाबा की प्रतिमा भेंट की। उपराष्ट्रपति ने कहा कि कैंची धाम व देवभूमि पहुंचकर अभिभूत हूं। देवभूमि में इनका स्थान व रखरखाव सराहनीय है। यहां आकर व्यक्ति के दिल, दिमाग व आत्मा का समीकरण होता है जिससे एक नई ऊर्जा मिलती है।
बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कैंची धाम पहुंचे। पुलिस प्रशासन व मंदिर प्रबंधन ने उपराष्ट्रपति के आगमन को विशेष तैयारी की। उपराष्ट्रपति ने राम शिला में पूजा अर्चना कर देश की सुख, शांति व समृद्धि को प्रार्थना की। उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत की संस्कृति दुनिया में बेमिसाल है। भारत ने अपनी संस्कृति धरोहर, परंपरा, रीति रिवाज को संजोए रखा है। आज भी हमने देश की पांच हजार साल पुरानी संस्कृति विरासत को संजोय रखा गया है जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है। भारत की संस्कृति विश्व विख्यात है। कहा कि पूरा देश वसु देव कुटुंबकम की राह पर अग्रसर है। आज विश्व कई समस्याओं से जूझ रहा है लेकिन जी-20 में हमारा उद्देश्य दुनिया के सामने रखा गया। हमारा उद्देश्य एक परिवार एक भविष्य और एक विश्व बनाने का है। पूजा अर्चना के बाद मंदिर प्रबंधन व प्रशासनिक अधिकारियों ने उपराष्ट्रपति को बाबा की प्रतिमा भेंट की। इस दौरान कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, डीआइजी योगेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, एसपी पीएन मीणा, एडीएम पीआर चौहान, एसडीएम पारितोष वर्मा, मंदिर प्रबंधन के प्रदीप साह, ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया आदि मौजूद रहे।