= मॉर्निंग वॉक से लौटते वक्त ततैया के झुंड ने किया हमला
= सीएचसी गरमपानी में किया गया उपचार
(((सुनील मेहरा/हरीश कुमार/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))
खैरना पुल के समीप पशु चिकित्सक पर ततैया के झुंड ने हमला कर दिया। पशु चिकित्सक का सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार किया गया। बाद में छुट्टी दे दी गई। ततैया के झुड़ के काटने से पशु चिकित्सक गंभीर रुप से घायल हुई है।
पशु चिकित्सालय खैरना में तैनात डा. गरिमा बिष्ट शनिवार सुबह रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर रातीघाट बेतालघाट मार्ग पर निकली। वापसी में धनियाकोट पुल पर पहुंची ही थी कि एकाएक ततैया के झुंड ने हमला बोल दिया। एकाएक ततैया के झुंड के हमला बोल दिया जाने से पशु चिकित्साधिकारी घबरा गई। चीखने चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बमुश्किल ततैया के झुंड को हटा पशु चिकित्साधिकारी को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सकों के मुताबिक पशु चिकित्सक की हालत खतरे से बाहर है। गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में जगह जगह ततैया के छत्ते लगे होने से खतरा बढ़ गया है। स्कूल आवाजाही करने वाले नौनिहालों पर भी खतरा मंडरा रहा है