◾तस्करों की सक्रियता बढ़ने के साथ ही चौकी पुलिस खैरना भी अलर्ट
◾ताबड़तोड़ चलेगा छापेमारी अभियान, बख्शे नहीं जाएंगे तस्कर
◾पुलिस ने तैयार की विशेष रणनीति, रडार पर आएंगे नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पत्थर तस्करों की सक्रियता बढ़ने के बाद अब खैरना चौकी पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। छापेमारी अभियान के साथ ही शिकंजा कसने की तैयारी तेज कर दी गई है। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार तस्करी पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा। तस्करी में लिप्त वाहनो को सीज करने के साथ ही कड़ी कानूनी कार्रवाई भी होगी।
राजमार्ग पर पत्थर व उपखनिज तस्करी पर अंकुश लगाने को चौकी पुलिस खैरना ने विशेष रणनीति तैयार कर ली है। तस्करों पर शिंकजा कसने को पुलिस विशेष छापेमारी अभियान भी चलाऐगी। दरअसल राजमार्ग पर तस्करों ने सक्रियता बडा़ दी है। तस्कर खुलेआम पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंक काले कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। दिन ढलने के साथ ही तस्कर पत्थर व उपखनिज डंपरों में लाद जहां तहां भेज रहे हैं। खदान पर रोक होने के बावजूद तस्कर धड़ल्ले से तस्करी में लिप्त है। खुलेआम चुनौती मिलने के बाद अब पुलिस ने भी तस्करों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरु कर दी है। चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार के अनुसार तस्करी पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा। विशेष छापेमारी अभियान भी चलेगा। तस्करी में लिप्त वाहनो को सीज किया जाएगा। तस्करों के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।