= चेतावनी बोर्ड लगने के बावजूद ध्यान नहीं दे रहे वाहन चालक
= लोगों ने तेज रफ्तार वाहन चलाने वालो के खिलाफ उठाई कार्रवाई की मांग

(((अंकित सुयाल/कुबेर जीना/महेन्द्र कनवाल की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार वाहन दौडा़ रहे वाहन चालक खतरा मोल ले रहे हैं कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है बावजूद तेज रफ्तार वाहन दौड़ाने वाले मानने को तैयार नहीं है। आपदा के बाद राजमार्ग जगह-जगह खस्ताहाल बना हुआ है। ऐसे में कई वाहन चालक तेज रफ्तार ही वाहन दौड़ा रहे है।
राजमार्ग पर सुयालखेत क्षेत्र में हाईवे पर गहरी दरारें व राजमार्ग के ध्वस्त होने से एनएच प्रशासन ने सड़क के समीप चेतावनी बोर्ड लगा आसपास मिट्टी के ढेर लगा दिया ताकि कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त ना हो सके पर तेज रफ्तार दौड़ा रहे वाहन चालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। राजमार्ग पर लगे चेतावनी बोर्ड को टक्कर मारने के बाद मिट्टी की ढेरों के ऊपर से वाहन दौडा़ए जा रहे हैं जिससे कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार वाहन दौड़ रहे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।