◼️ लाखो रुपये का गुणवत्ताविहीन पेंचवर्क तोड़ गया दम

◼️ गड्ढों को मिट्टी से पाट एनएच कर रहा इतिश्री
◼️
विभागीय लापरवाही का खामियाजा उठा रहे यात्री

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

*अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे बदहाली का दंश झेल रहा है। जगह-जगह गड्ढे बड़ी खतरे की ओर इशारा कर रहे हैं। लाखो रुपये से हुए पेंचवर्क गुणवत्ता के अभाव में दम तोड़ चुका है। अब विभाग गड्ढों को मिट्टी से पाट इतिश्री कर रहा है। हाईवे की बदहाली से व्यापारियों का पारा भी चढ़ने लगा है।तराई से पहाड़ तथा पहाड़ से तराई को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे बदहाल होता जा रहा है। जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बाइक सवार रपट कर चोटिल भी हो चुके हैं। जिससे लगातार खतरा बढ़ता ही जा रहा है। हाईवे को गुड्डे मुक्त करने को बीते माह लाखो रुपये की लागत से रातीघाट, दोपांखी, गरमपानी, खैरना, भोर्या बैंड आदि क्षेत्र में पेंचवर्क का का कार्य किया पर गुणवत्ताविहीन कार्य कुछ ही दिनो में दम तोड़ चुके है। अब संबंधित विभाग गड्ढों में कंकर व मिट्टी डाल इतिश्री कर रहा है। जिससे खतरा दोगुना हो चुका है। हाईवे की अनदेखी विभाग की हीलाहवाली की हकीकत बयां कर रहे हैं। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद संबंधित विभाग एनएच को दुरुस्त करने की जहमत नहीं उठा रहा जिससे क्षेत्रवासियों का पारा चढ़ते ही जा रहा है। हाईवे पर आवाजाही करने वाले यात्रियों को भी हिचकोले खाने पड़ रहे हैं। व्यापारी नेता मदन सुयाल, महिपाल सिंह बिष्ट, पूरन लाल साह, संजय बिष्ट, बिशन जंतवाल, महेंद्र सिंह बिष्ट, विरेंद्र सिंह आदि ने हाइवे को तत्काल दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।