🔳पैराफिट में चढ़कर रुक गया वाहन टला बड़ा हादसा
🔳समीपवर्ती भुजान बाजार क्षेत्र के नजदीक की घटना
🔳पूर्व में इसी जगह हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की हो चुकी है मौत
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे पर भुजान बाजार के समीप बोलेरो वाहन असंतुलित होकर कोसी नदी की ओर लटक गया। गनीमत रही की वाहन में सवार दो युवक सुरक्षित वाहन से बाहर निकल आए और बड़ा हादसा टल गया। पूर्व में भी इसी स्थान से एक वाहन कोसी नदी क्षेत्र की ओर जा गिरा था जिसमें वाहन में सवार व्यक्ति की मौत भी हो गई थी।
शुक्रवार को भिकियासैंण से दो युवक बोलेरो यूके 04 एल 4283 में सवार होकर हल्द्वानी को रवाना हुए। दोनों रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे पर भुजान क्षेत्र के समीप पहुंचे ही थे की तीखे मोड़ पर एकाएक वाहन असंतुलित होकर स्टेट हाइवे किनारे लगे पैराफिटो पर जा चढ़ा। पैराफिट में चढ़ने के साथ ही वाहन रुक गया। दुर्घटना की आवाज सुन आसपास के लोग दुर्घटना स्थल की ओर दौड़े। वाहन में सवार दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही की वाहन कोसी नदी क्षेत्र की ओर पलटने से बचा गया और बडा़ हादसा टल गया। पूर्व में इसी स्थान पर हुई दुर्घटना में रानीखेत निवासी व्यक्ति जान गंवा चुका है। व्यापारी नेता कुलदीप खनायत, सुनील मेहरा ने आरोप लगाया की तीखे मोड़ पर सुरक्षा के ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई जा चुकी है बावजूद लोनिवि सुध नहीं ले रहा जिसका खामियाजा आवाजाही करने वालों को भुगतना पड़ रहा है। आए दिन दुर्घटनाएं सामने आ रही है।