= आवाजाही हुई ठप, लोडर मशीन से डंपर हटाने के बाद शुरू हुआ यातायात
= चालक मामूली रूप से चोटिल
= ग्रामीणों ने उठाई मोटर मार्ग दुरुस्त करने की मांग

(((मनोज पडलिया/हरीश चंद्र/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाला शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग दुर्घटनाओं का मार्ग बन चुका है। बीते दिनों वाहन के नदी में गिरने के बाद बीती रात डंपर मोटर मार्ग पर ही पलट गया। काली पहाड़ी के समीप पलटे डंपर से जाम भी लगा रहा। बमुश्किल लोडर मशीन से डंपर हटा आवाजाही सुचारू की गई। चालक को मामूली चोट पहुंची।
शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग जगह-जगह बदहाल हालत में पहुंच चुका है जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। काली पहाड़ी के समीप लगातार भूस्खलन होने से बड़ी घटना का अंदेशा बना हुआ है। मंगलवार रात अल्मोड़ा निवासी मोहन सिंह बेतालघाट से डंपर यूके 01सीए0705 में उपखनिज भर अल्मोड़ा की ओर रवाना हुआ। काली पहाड़ी के समीप पहुंचा ही था की एकाएक वाहन से संतुलन खो बैठा। नतीजतन वाहन पहाड़ी से टकराकर मोटर मार्ग पर ही पलट गया। वाहन के पलटने से मोटर मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई। कुछ देर बाद लोडर मशीन की मदद से डंपर को किनारे किया जा सका तब जाकर बमुश्किल आवाजाही सुचारू हुई। बढेरी, वर्धो, रतौडा़, नैनीचैक, तिवारीगांव, आमबाडी़,बेतालघाट गांव के वासियों ने मोटर मार्ग को दुरुस्त किए जाने की एक बार फिर मांग दोहराई है।