🔳नाज़ुक हालत में घायलों को हायर सेंटर हल्द्वानी किया गया रैफर
🔳पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने चलाया रेस्क्यू अभियान
🔳 मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
🔳 पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा नैनीताल
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जौरासी क्षेत्र में यात्री वाहन असंतुलित होकर खाई की ओर जा गिरा। दुर्घटना की सूचना पर खैरना पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चला घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
मानीपुर,राईआगर, बेरीनाग निवासी हरीश कुमार हल्द्वानी से सोमवार तड़के अपने वाहन यूके 05 टीए 4185 में छह यात्रियों को लेकर बेरीनाग को रवाना हुआ। हरीश हाइवे पर जौरासी क्षेत्र के समीप पहुंचा ही था एकाएक वह वाहन पर सन्तुलन को बैठा। नतीजतन वाहन असंतुलित होकर हाइवे से करीब तीस मीटर नीचे कोसी नदी क्षेत्र की ओर जा गिरा। दुर्घटना की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। चौकी पुलिस खैरना को भी सूचना दी गई। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार पुलिसकर्मियों व एसडीआरएफ छड़ा ईकाई की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। चालक समेत सभी लोगों को एक एक कर खाई से बाहर निकाल बामुश्किल हाइवे तक पहुंचाया गया। सभी को उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने छतर सिंह (31) पुत्र डिगर सिंह निवासी डीडीहाट (पिथौरागढ़) को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रुप घायल वाहन चालक हरीश तथा कांडे, कारोली गांव, बेरीनाग निवासी सूरज सिंह को गंभीर हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। सुकलाडी़ गांव (बेरीनाग) निवासी जितेंद्र डसीला व धौला बलिया गांव (बेरीनाग) निवासी संतोष तथा बेलकोट गांव निवासी हरीश कुमार का सीएचसी में ही उपचार किया गया। पुलिस ने मृतक व घायलों के स्वजनों को घटना की सूचना भेज दी है। स्वजनों के पहुंचने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया गया ।