◾ तमाम शुल्क अदा करने के बावजूद दुकानों में घटी बिक्रि
◾ पिकअप वाहन से खुले में सब्जी बेचने जाने से व्यापारियों में नाराजगी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी खैरना बाजार बाजार क्षेत्र में वाहन के जरिए डोर टू डोर सब्जी बेचे जाने से स्थानीय व्यापारियों का पारा चढ़ गया है। व्यापारियों ने आरोप लगाया है की तमाम शुल्क देकर व्यवसाय किया जा रहा है पर वाहन से सब्जी बिक्री होने से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

हल्द्वानी से पिकअप वाहन में सब्जी लाकर बाजार क्षेत्र में घर घर सब्जी बिक्री होने से स्थानीय व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। दुकानों में रखी गई सब्जी की बिक्री न होने से सब्जी बर्बाद हो जा रही है जिस कारण दुकानदारों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारियों का आरोप है की डोर टू डोर सब्जी बिक्री होने से बाजार चौपट होता जा रहा है। लगातार नुकसान होने से व्यापारियों में निराशा भी है। साथ ही धीरे धीरे रोष भी पनपने लगा है। व्यापारियों ने वाहन से डोर टू डोर हो रही बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि मनमानी की गई तो फिर एकजुट होकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।