◾ सरकार व विभाग की योजनाओं की दी गई जानकारी
◾ ब्लाक मुख्यालय में बाल विकास विभाग के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम
◾ एक नौनिहाल का किया गया अन्नप्राशन, चार लाभार्थियों की हुई गोदभराई
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बाल विकास विभाग के तत्वाधान में ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट में पोषण माह, सशक्त, सबल नारी, साक्षर बच्चा स्वस्थ भारत थीम के तहत विभिन्न कार्यक्रम हुए। छह लाभार्थियों को महालक्ष्मी व बेबी किट वितरित किए गए। विभागीय अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी। विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। विजेताओं को सम्मानित किया गया।
पोषण माह के तहत ब्लाक मुख्यालय में सशक्त सबल नारी, साक्षर बच्चा स्वस्थ भारत थीम के तहत हुए कार्यक्रम में चार लाभार्थियों की गोद भराई, एक नौनिहाल का अन्नप्राशन किया गया जबकि छह लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट तथा छह को ही बेबी किट वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरन ने किया। प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी बीना रावत ने विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी दें लाभ उठाने का आह्वान किया। प्रभारी बाल विकास अधिकारी ने पोषण संबंधी जानकारी देने के साथ ही गर्भवती व धात्री महिलाओं को टीकाकरण, स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में बताया। बाद में स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा, पोषण दौड़, व्यंजन प्रतियोगिता हुई। विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए। इस दौरान सहायक खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी धन सिंह बिष्ट, अल्ताफ शाह, कमलेश सिंह जलाल, चंपा नेगी, जीवंती, किरन, मंजू, माया, रेखा, गीता, दीक्षा, हंसी, शैलजा, अंजू, भगवती, निर्मला जया भंडारी आदि मौजूद रहे।