◾ पूर्व प्रधानमंत्री के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान
◾वक्ता बोले – विदेशों में भी बढ़ाया भारत का मान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रामगढ़ के रीठा स्थित भाजपा मंडल कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के साथ ही भाजपा रामगढ़ के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके चित्र में श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में भागता भारत के तहत सैंकड़ों बच्चों ने एकजुट होकर “सदैव अटल खेल”प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
मुख्य वक्ता कुन्दन चिलवाल ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कुशल प्रशासक, राजनीतिज्ञ एवं लोकप्रिय जननेता थे, जिन्हें समाज के सभी वर्गों के लोग प्यार और आदर करते थे। देवेन्द्र ढैला ने कहा की वाजपेयी उत्तराखण्ड राज्य के प्रणेता हैं, उन्होंने न केवल उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण किया बल्कि इसके विकास के लिए आधार भी तैयार किया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष कुन्दन चिलवाल, देवेन्द्र ढैला सहित भाजपा नेता देवेन्द्र बिष्ट ,दीवान मेहरा,हेमराज नयाल, कोरंगा ,कृष्णा नन्द शास्त्री,मोहन बिष्ट ,राजेन्द्र नेगी,लक्ष्मण मेवाड़ी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इधर गरमपानी भाजपा मंडल कार्यालय में भी कार्यकताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यों को याद किया। यहां जिला उपाध्यक्ष रमेश सुयाल, देवेंद्र सिंह बोहरा, भुवन चंद्र, योगेश ढौंडियाल, दामोदर जोशी, नीरज बिष्ट आदि मौजूद रहे।