= प्रतियोगिताओं में अव्वल छात्रों को किया गया सम्मानित
= विद्यार्थियों को बताया गया क्रिसमस डे का महत्व

(((भाष्कर आर्या/हरीश कुमार/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर ज्याडी़ क्षेत्र में स्थित लीला मेमोरियल पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
लीला मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विषय पर विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक अजय कुमार गोयल ने किया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही वाद विवाद, प्रश्नोत्तरी, भाषण प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के कक्षा नौ के छात्र अंकित बिष्ट ने देश-विदेश की मुद्राओं की संग्रह प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी को सराहा गया। संस्थापक अजय कुमार गोयल ने क्रिसमस डे पर प्रकाश डाला। इस दौरान ललित मोहन भट्ट, मयंक बिष्ट, भावना मेर, हर्षिता नैनवाल आदि मौजूद रहे।