= तीस लोगों का किया गया टीकाकरण
= पंचायत प्रतिनिधी ने जूस किया वितरित

(((शेखर दानी की रिपोर्ट)))

गांव गांव टीकाकरण अभियान अब तेजी पकड़ने लगा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में लोगों के वैक्सीनेशन में जुटी हुई है। पंचायत प्रतिनिधि टीकाकरण सेंटर में पहुंच रहे लोगों को जूस वितरित करने में जुटे है।
शुक्रवार को बेतालघाट ब्लॉक के मल्ली पाली गांव में टीकाकरण शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने एक एक कर करीब 45 आयु वर्ग से ऊपर के तीस लोगों का टीकाकरण किया। लोगों को कोरोना संक्रमण से रोकथाम को जागरूक भी किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने ठीक से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने का आह्वान किया। टीकाकरण को पहुंचे लोगों को पंचायत के तत्वाधान में जूस वितरित किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने अन्य गांवों के लोगों से भी टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी का आह्वान किया। इस दौरान धर्मेंद्र सिंह, कविता दानी, ललित चंद्र आदि मौजूद रहे