◼️मुनाफे के फेर में होटल संचालक ने नियम ताक पर रखे
◼️ खुलेआम नदी में बहाई जा रही होटल की गंदगी
◼️ संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा हुआ दोगुना

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुप्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र में उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। हाईवे पर स्थित होटल, रेस्टोरेंट से गंदगी शिप्रा नदी में छोड़ी जा रही है जिससे संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। खुलेआम नदी में गंदगी डाले जाने से देश-विदेश से कैंची धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में भी गलत संदेश जा रहा है।
हाईवे पर कैंची धाम क्षेत्र देश-विदेश के श्रद्धालु के आस्था का केंद्र है। मुनाफे के फेर में कैंची धाम क्षेत्र में ही कई रेस्टोरेंट स्वामी शिप्रा नदी से खिलवाड़ पर आमादा है। हाईवे पर संचालित होटल रेस्टोरेंट्स से गंदगी शिप्रा नदी में बहा जा रही है। आगे गरमपानी, खैरना तथा बेतालघाट क्षेत्र में कई लोग शिप्रा नदी के पानी का इस्तेमाल पीने तथा सिंचाई के लिए करते हैं ऐसे में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी दोगुना बढ़ता जा रहा है। खुलेआम होटल रेस्टोरेंट की गंदगी नदी क्षेत्र में डाले जाने से कैंची धाम पहुंचने वाले श्रद्धालु में भी गलत संदेश जा रहा है। धड़ल्ले से गंदगी डाले जाने से लोगों में गहरा रोष भी व्याप्त है। लोगों ने नदी क्षेत्र में गंदगी बहाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उप जिलाधिकारी कोश्या कुटोली राहुल शाह के अनुसार नदी क्षेत्र में गंदगी बहाने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। दो टूक कहा कि निरीक्षण कर ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेंगे।