◼️ मुख्य मार्ग से नदी तक रातो रात बना डाली अवैध रोड
◼️ प्रशासन को दी जा रही खुलेआम चुनौती
◼️ नदियों में खनन प्रतिबंधित होने के बावजूद रातीघाट क्षेत्र में नदी में उतारे जा रहे डंपर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
प्रदेश सरकार ने वर्तमान में नदियों में खनन पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बकायदा जिम्मेदारी भी तय है बावजूद रातीघाट क्षेत्र में धड़ल्ले से शिप्रा नदी पर वाहन उतार सरकार के नियमों की धज्जियां उडा़ई जा रही है । बकायदा मुख्य रोड से नदी तक अवैध रास्ता तक बना दिया गया है ।
रातीघाट क्षेत्र में उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी खनन तस्करी का नया ठिकाना बन गई है। अवैध खनन में लिप्त लोग नदी क्षेत्र में वाहन उतार रहे हैं। बकायदा जेसीबी मशीन से रातीघाट बुधलाकोट मोटर मार्ग से नदी क्षेत्र तक अवैध रोड भी काट डाली गई है। नदी में खुलेआम किए जा रहे खनन से स्थानीय लोगों में भी नाराजगी है। नदियों में खदान प्रतिबंधित होने के बावजूद अवैध खनन होने से जिम्मेदारों की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि यदि गांव के लोग भवन निर्माण या अन्य कार्यों के लिए नदी से रेत व पत्थर निकालते हैं तो कार्रवाई कर दी जाती है पर अवैध खनन पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा लोगों ने अवैध खनन पर सख्ती से अंकुश लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।