◼️खेल समाप्ति पर क्षेत्र के नौनिहालों के रिंग पहुंचने पर हुआ बखेडा़
◼️ कोच ने नौनिहाल को जड़ा थप्पड़
◼️ बेतालघाट थाने से फोर्स मौके पर पहुंची
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट में खेली जा रही राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के परिसर में देर रात बखेडा़ हो गया। प्रतियोगिता में पहुंचे एक कोच के नौनिहाल के थप्पड़ जड़ देने से हंगामा हुआ। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बामुश्किल मामला शांत कराया। बाद में कड़ी हिदायत भी दी गई।
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय क्षेत्र में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। जानकारी के अनुसार देर शाम प्रतियोगिता के समापन के बाद क्षेत्र के कुछ नौनिहाल शौकिया तौर पर बॉक्सिंग रिंग पर पहुंच गए। बॉक्सिंग रिंग पर पहुंचे बच्चों को बाहरी क्षेत्रों से पहुंचे बॉक्सिंग कोच व कुछ खिलाड़ियों ने फटकार लगाई यही नहीं बॉक्सिंग कोच ने एक नौनिहाल को थप्पड़ तक जड़ दिया। घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। कुछ लोग मौके पर पहुंच गए। थाना पुलिस बेतालघाट को भी सूचना दी गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष मनोज नयाल मय टीम मौके पर पहुंचे। बामुश्किल मामला शांत कराया। थानाध्यक्ष के अनुसार बॉक्सिंग कोच ने थप्पड़ जड़ने पर माफी भी मांगी। बताया की अभी किसी भी पक्ष से तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने के बाद कारवाई की जाऐगी।