🔳सीएमओ को दिए सुविधा शुरु करने के निर्देश
🔳सांसद निधि के बजट से छह महीने पहले उपलब्ध कराई है मशीन
🔳खैरना में केंद्रीय मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं
🔳 चमड़ियां स्थित विवादित सड़क का मुद्दा भी जोर-शोर से उठा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में सांसद निधि के बजट से उपलब्ध कराई गई एक्स रे मशीन का लाभ लोगों को न मिलने पर केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट नाराज हो गए। सीएमओ डा. भागीरथी जोशी से दूरभाष पर संपर्क साध तत्काल सुविधा शुरु कराने के निर्देश दिए। खैरना क्षेत्र में लोगों की समस्या जान प्राथमिकता से समाधान का भरोसा दिलाया। केंद्रीय मंत्री ने अयोध्या में रामलला के विराजमान होने पर लोगों से घर घर दीपोत्सव मनाए जाने का आह्वान भी किया।
मंगलवार को केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के खैरना पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कुमाऊं मंडल विकास निगम के सभागार में केंद्रीय मंत्री ने लोगों की जनसमस्याएं सुनी। सीएचसी सुयालबाड़ी में छह माह पहले एक्स रे मशीन पहुंचने के बावजूद मरीजों को सुविधा का लाभ न मिलने पर केंद्रीय मंत्री ने गहरी नाराजगी जताई। मुख्य चिकित्साधिकारी को जल्द सुविधा शुरु करवाने के निर्देश दिए। लोगों ने करोड़ों रुपये की लागत से बनी मझेडा़ – ब्यासी तथा बारगल कफुल्टा पंपिग पेयजल से समुचित पेयजल आपूर्ति न होने का मुद्दा उठाया जिस पर केंद्रीय मंत्री ने जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। कैंची व गरमपानी में पार्किंग सेवा सुचारु न होने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा की दोनों पार्किंग जल्द शुरु करवाई जाएंगी। भाजपा नेता ललित दानी ने चमड़ियां से लोहाली गांव के तीन तोकों को जोड़ने वाली निर्माणधीन सड़क का मुद्दा उठाया जिस पर केंद्रीय मंत्री ने मामले को लेकर जल्द विधायक सरिता आर्या से वार्ता करने की बात कही। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा की केंद्र व राज्य सरकार गांवों के विकास को गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने लोगों से 22 जनवरी को घर घर दीपोत्सव मनाए जाने का आह्वान भी किया। बाद में केंद्रीय मंत्री रानीखेत को रवाना हो गए। इस दौरान हर्ष सिंह जलाल, मदन मोहन कैड़ा, राजू जैडा़, दीवान सिंह, रमेश सुयाल, पंकज नेगी, घनश्याम सुयाल, गोधन सिंह बिष्ट, योगेश ढौंडियाल, वीरेंद्र बिष्ट, लाभाशु सिंह, मोहन सिंह, यशपाल आर्या, देव सिंह बोहरा,बसंत गोस्वामी आदि मौजूद रहे।