= मध्य रात्री हाईवे पर पाडली क्षेत्र की घटना
= एसडीआरएफ व पुलिस ने चलाया रैस्क्यू पर नही बची जिंदगी
= हरिद्वार से रवाना हुआ था पहाड़

(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर एक और जिंदगी खत्म हो गई। पाडली क्षेत्र में कैंटर हाईवे से डेढ़ सौ मीटर नीचे शिप्रा नदी की ओर जा गीरा। मध्य रात्रि एसडीआरएफ ने अभियान चलाया। चालक को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल वाहन चालक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मृतक के स्वजनो को भेज दी गई है।
थाना कनखल हरिद्वार के जयकुटा निवासी तनवीर सैनी (38)पुत्र अनूप सैनी हरिद्वार से वाहन यूके 08 सीए 8013 में पतंजलि कंपनी का पानी लेकर बिलौना(बागेश्वर) की ओर रवाना हुआ। मध्य रात्रि करीब दो बजे के आसपास हाईवे पर पाडली क्षेत्र के समीप पहुंचा ही था कि एकाएक वाहन असंतुलित होकर हाईवे से नीचे शिप्रा नदी की ओर पलटता चला गया। हाईवे पर आवाजाही कर रहे वाहन चालकों ने चौकी पुलिस खैरना को सूचना दी साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस के जवान तथा एसडीआरएफ के एसआई चंदन सिंह, दीप चंद सती, लाल सिंह, गणेश मेहरा, रणजीत सिंह, कैलाश राम, जीवन सिंह ने हाईवे से डेढ़ सौ मीटर नीचे पथरीली पहाड़ी पर उतर रहे अभियान चलाया मुश्किल वाहन के अंदर फंसे चालक को रेस्क्यू कर हाईवे तक पहुंचाया गया जहां से उसे सीएचसी गरमपानी ले जाया गया पर गंभीर रूप से घायल चालक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी खैरना गुलाब सिंह कंबोज के अनुसार मृतक के स्वजनो को सूचना भेज दी गई है। दोपहर को मृतक के स्वजन खैरना पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है। मृतक की दो बेटी व एक बेटा है।