= संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका हुई तेज
= वैक्सीनेशन के लिए भूल जा रहे नियम
= अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में हुई भीड़ बेकाबू

(((सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

भुजान रिची बिल्लेख मोटर मार्ग पर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौघर में लगे वैक्सीनेशन सेंटर में शारारिक दूरी के नियम टूटते चले गए। टीकाकरण के लिए तमाम गांवों के वाशिंदे पहुंच गए। बाद में कई लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियमों की खूब धज्जिया उडी़।
कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद लोग अब नियमों को भी तार-तार कर रहे हैं। गुरुवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौघर में 45 आयु वर्ग से ऊपर के लोगों को दूसरी डोज के टीकाकरण को टीम पहुंची। सूचना पर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण टीका केंद्र पर पहुंच गए। अपनी बारी के इंतजार में लोग धूप में बैठे रहे। टीकाकरण के लिए खूब जद्दोजहद की गई। दो सौ लोगों का टीकाकरण हो पाया। कई लोग मायूसी वापस लौट गए। भीड़ अस्पताल के अंदर तक पहुंच गई। शारारिक दूरी के नियम टूटते चले गए। लोग कोरोना संक्रमण को बनाई गई गाइडलाइन को भूल गए। अपनी बारी के लिए भीड़ अस्पताल के अंदर ही जुट गई। बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। बाद में टीकाकरण पूरा होने के बाद ही लोग गांवों को लौटे। क्षेत्रवासियों ने टीकाकरण केंद्र में नियमों के पालन व व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई। कहा कि ऐसे में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ने की आशंका है। टीकाकरण को मंडलकोट, विशालकोट, टूनाकोट, तिपौला, बगवान, मूसौली, हल्दीयानी, कोटिला आदि तमाम गांवों से सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंचे।